आज की बड़ी ख़बरें: Honeypreet may Surrender | Heavy Rain in Hyderabad | वनइंडिया हिंदी

2017-10-03 3

Hindi News Bulletin: The so-called daughter Honeypreet violence of Baba Ram Rahim finally came out. It may also be that surrender ahead of Honeypreet police. On Monday, the heavy rain caused by the heavy rains in the state became a reality and flood situation became a reality. Monsoon is said to be the main reason for the Jhajjam rain on Monday evening. Myanmar has proposed to withdraw nearly five lakh Rohingyas, who have recently fled to Bangladesh after violence erupted.

वनइंडिया हिंदी चैनल में हम आपके लिए लेकर आए आए है आज की बड़ी ख़बरें: बाबा राम रहीम की तथाकथित बेटी हनीप्रीत हिंसा आखिरकार सामने आ गई। ये भी हो सकता है कि हनीप्रीत पुलिस के आगे सरेंडर कर दें। हैदराबाद में सोमवार को हुई भारी बारिश से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया और बाढ़ जैसी स्थिति बन गई। सोमवार की शाम को हुई झमाझम बारिश की मुख्य वजह मॉनसून बताई जा रही है। म्यांमार ने करीब पांच लाख रोहिंग्या को वापस लेने का प्रस्ताव दिया है, जो हाल ही में हिंसा भड़कने के बाद भागकर बांग्लादेश में दाखिल हुए हैं.